गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

दुनियां बेहद हसीन लगती है

देख लो तुम नजर से मेरे,
दुनियां बेहद हसीन लगती है।
दिन के उजालों के बाद ही,
शाम बड़ी रंगीन लगती है।

यार पर वफ़ा करना,
सीख ले मेरे यारा,
ये खुद्दार दिल है,
साथ ना छोड़ेगा तुम्हारा।
जो लब कह देते हैं मेरे,
वो कसमें वफा बन जातीं हैं,
यूँ गलतफहमी में ना रहो,
ये शक बड़े संगीन लगती है।
देख लो तुम नजर से मेरे,
दुनियां बेहद हसीन लगती है।

सजदे में आशिकी की,
मैं कहीं गुम सा हो गया,
तुमसे चोरी चोरी नजरें मिलाते,
देखो मैं तुम सा हो गया।
पा के दीदार यार का,
अकीदत में सिर झुकता है,
इतनी दीवानगी कहाँ होगी?
ये दौर परवीन लगती है।
देख लो तुम नजर से मेरे,
दुनियां बेहद हसीन लगती है।
       -: दाता राम नायक "डीआर "
               18/02/2016

मेरे मृत्युंजय

 कर दिया है मैने अपना सारा जीवन तेरे चरणों में अर्पण मुझे किसका लागे डर? अब किसका लागे भय? मेरे मृत्युंजय मेरे मृत्युंजय.... मेरा रास्ता भी ...