बुधवार, 31 जनवरी 2018

सबके ग्रहण टल जाएँगे

सबके ग्रहण टल जाएंगे

जब जब लगता है
गगन में ग्रहण
सारा देश मसगूल हो जाता है
ग्रहण देखने मे,
राशियों पर प्रभाव,
कुप्रभाव नापने में...

कोई इसका इतिहास,
वैज्ञानिक कारण जानने में,
कुछ करते हैं खान-पान,
घर-द्वार देह का जतन,
और कुछ तस्वीरें उतारते,
करते मनन विश्लेषण...

लेकिन कोई नही देखता
ना देखना चाहता है,
माँ भारती पर लगे
भ्रष्टाचार, अपराधों के,
अत्याचारों के पूर्ण ग्रहण को,
दमन नीतियों के अतिक्रमण को...

जिस दिन इस ग्रहण को
सब देखने जानने लग जाएँगे,
पहेलियां सभी सुलझ जाएंगे,
खान-पान, राशियाँ, अनुसंधान,
नक्षत्र सुधर जाएँगे,
सबके ग्रहण टल जाएंगे.........
-: दाता राम नायक DR
RAEO Raigarh




2 टिप्‍पणियां:

मेरे मृत्युंजय

 कर दिया है मैने अपना सारा जीवन तेरे चरणों में अर्पण मुझे किसका लागे डर? अब किसका लागे भय? मेरे मृत्युंजय मेरे मृत्युंजय.... मेरा रास्ता भी ...